Site icon sanmargvns.com

गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाय

गैरजनपद रवानगी से पूर्व निर्वाचन आयोग के नियमों का पुलिस कर्मियों को पढ़ाया गया पाठ
दूसरे से पांचवें चरण के चुनाव के लिए जवान अमरोहा रवाना

चंदौली।

लोकसभा निर्वाचन-2024 के द्वितीय से पांचवें चरण चुनाव को लेकर जनपद से 28 जवान अमरोहा के लिए सोमवार को जनपद चंदौली से रवाना हुए। इस दौरान नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन चन्दौली के बहुउद्देशीय हाल में चुनाव ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पाठ पढ़ाया ।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने में योगदान करें। दूसरे जनपद में चन्दौली पुलिस की छवि खराब न हो। क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय ने ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की राजनीतिक आस्था नहीं झलकनी चाहिए की बात कही साथ ही किसी भी राजनीतिक दल के लालच में आकर फंसने से बचने और नशा न करने के निर्देश दिए। शिकायत पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा चुनाव आयोग गाइडलाइन बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया।

पुलिसकर्मियों से कहा कि निर्धारित समय अपनी आमद सम्बंधित जनपद में कराने के बाद ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचे।चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी किसी भी पार्टी अथवा उम्मीदवार की तरफ से उपलब्ध कराए गए चाय व भोजन को स्वीकार ना करें। मतदान के दौरान अगर किसी भी बूथ पर किसी तरह का विवाद होने की संभावना हो तो संबंधित अधिकारियों व टीम इंचार्ज को तुरंत सूचना दें, ताकि स्थिति पर समय रहते काबू पाया जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता बिना किसी दबाव अथवा भय के अपना मत स्वेच्छा से डाल सके, यह सुनिश्चित किया जाये। चुनाव के लिए बाधा पहुंचाने अथवा गड़बड़ी फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाए, चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखते हों। बूथ पर तैनात कोई भी पुलिस कर्मचारी किसी भी उम्मीदवार अथवा पार्टी का पक्ष नहीं लेगा। बिना किसी पहचान पत्र व बिना लाइन के किसी भी व्यक्ति को मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाए। किसी भी उम्मीदवार अथवा उसके किसी भी एजेंट को मोबाइल फोन मतदान केन्द्र में नहीं ले जाने दिया जाएगा।

इसके साथ ही कर्मचारियों को लेकर जाने वाले वाहन में अन्य किसी सवारी को शामिल न किया जाए। चालकों को हिदायत व यातायात नियमों के पालन करने के निर्देश देते हुए हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी चुनाव भी सेल उपस्थित रहे। पुलिस बल को ले जा रहे वाहनों में चिकित्सा किट, प्रयाप्त मात्रा में पानी, ओआरएस घोल उपलब्ध कराया गया जिससे रास्ते में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

मतदान के लिए सभी को जागरूक करना है – तहसीलदार

चंदौली। सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मतदाता स्वीप कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार राहुल सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने किया। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को मतदाता संकल्प पत्र दिया गया फिर उसके बाद मतदाता शपथ दिलाया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार राहुल सिंह ने कहा कि आप सभी लोगों को मतदान की जिम्मेदारी निभानी है। उसके साथ ही अपने-अपने माता-पिता को भी मतदान के लिए जागरूक करना है। इस मौके पर प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र का आधार मतदान है। इसलिए जितना ज्यादा मतदान होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। उसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर के पुरस्कृत किया गया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्याम लाल यादव ने किया। इस अवसर पर प्रो. शमीम राइन, प्रो विजेंद्र सिंह, डॉ. दयाशंकर सिंह यादव, नायब तहसीलदार अजीत जायसवाल, डॉक्टर अनिल तिवारी इत्यादि उपस्थिति रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र यादव ने किया।

Exit mobile version