वाराणसी, सन्मार्ग। शुक्रवार की सुबह 10 बजे अलग-अलग गाइड संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग कार्यालय, इंडिया टूरिज्म वराणसी कार्यालय तथा क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई कार्यालय पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. उक्त ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गयी कि सारनाथ में धर्मराजिका स्तूप के संबंध में अंग्रेजों के समय से ही बाबू जगत सिंह के बारे में जो गलत जानकारी चली आ रही
उसे सुधार कर हाल के दिनों में किये गए शोध कार्यो के परिणाम स्वरूप जो असली तथ्य निकल कर आये है उसके अनुरूप नई शिलापट लगवाया जाए। प्रतिनिधि मंडल में जैनेंद्र कुमार राय (अध्यक्ष, टी जी ए, वाराणसी), राजेश्वर सिंह (अध्यक्ष, ए टी जी ए) विक्रम मेहरोत्रा (अध्यक्ष, आई टी एफ ए, उ 0 प्र 0 ) अपने प्रमुख पदाधिकरियों के साथ शामिल रहे. टी जी ए के संरक्षक अशोक वर्मा एवं मेजर अरविंद सिंह ने प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया।
