Site icon sanmargvns.com

गैर जनपदों में मतदान ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मी रवाना

मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत गैर, बाह्य जनपदों में मतदान ड्यूटी में जाने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड में मतदान ड्यूटी हेतु लगे पुलिस के अधिकारी, कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु जनपद मीरजापुर से गैर, बाह्य जनपद हेतु भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी, कर्मचारीगण की ड्यूटी लगायी गयी है ।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारी, कर्मचारीगण को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा साथ ही अपने ड्यूटी प्वाइंट, मतदान स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु बताया गया, ताकि मतदान को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। सभी लोग विभाग की गरिमा बनायें रखते हुए अनुशासित रहकर पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ मतदान को शांति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायेंगे। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य सम्बंधित समस्त पुलिस के अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

मृतक होमगार्ड के विधवा पत्नी को तीस लाख की आर्थिक सहायता

मिर्जापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मध्य प्रदेश में भी निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये सोमवार को जनपद के 480 होमगार्ड के जवान 16 बसों में बैठाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा फरवरी माह में दुर्घटना घायल मृतक होमगार्ड प्रवेश कुमार पाण्डेय की पत्नी श्रीमती इंदिरासनी देवी को होमगार्ड विभाग की तरफ से तीस लाख का डेमो चेक प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से बैंक खाते में भेज दी जायेगी। इस अवसर पर जिला कमांडेड होमगार्ड बीके सिंह उपस्थित रहें।

Exit mobile version