मूल रूप से वाराणसी के बड़ा गांव के निवासी थे
सेवापुरी/जंसा, सन्मार्ग। थाना क्षेत्र के हाथी बरनी इंटर कॉलेज में तैनात बायोलॉजी के प्रवक्ता अखिलेश कुमार गौतम की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई बताते चलें कि मृतक प्रवक्ता की ड्यूटी लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए अखरी में लगाई गई थी। जहां शिक्षक की हालत बिगड़ गई थी जिस पर सहयोगियों ने किसी तरह से उन्हें क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था जहां हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें परिजनों द्वारा प्रयागराज के झूसी स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था।
तड़के सुबह सोमवार को उनके मौत की खबर मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई वहीं मृतक प्रवक्ता मूल रूप से वाराणसी के बड़ा गांव के निवासी बताए गए और वर्तमान समय में प्रयागराज के झूसी में मकान बनवा कर रहते थे। मृतक प्रवक्ता एक पुत्र एवं एक पुत्री के पिता बताएं जाते हैं।
वही हाथी बरनी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश पाठक ने बताया कि लगभग 18 वर्सो से कार्यरत थे उक्त प्रवक्ता बड़े ही मिलनसार एवं मृदुभाषी थे जिनकी कमी कॉलेज को हमेशा रहेगी