Site icon sanmargvns.com

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने रोपवे निर्माण कार्य की देखी प्रगति, सावन से पहले यूटिलिटीज ट्रांसफर करने के निर्देश

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को गिरजाघर चौराहे के पास रोप-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने रोपवे कार्य की प्रगति देखी। उन्होंने बिजली विभाग व जलकल विभाग को सावन से पहले रोपवे कॉरिडोर के भीतर मौजूदा यूटिलिटीज को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था,जल कल, वाराणसी विकास प्राधिकरण और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू से संचालित कराने हेतु सीओ और संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने जलकल विभाग और बिजली विभाग को निर्देश दिया कि सावन शुरू होने से पहले रोपवे कॉरिडोर के भीतर मौजूदा यूटिलिटीज को स्थानांतरित कर दिया जाए। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने वीडीए को टावर टी 23 और टी 25 के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के लिए भी कहा, ताकि रोपवे निर्माण कार्य बिना किसी देरी के पूरा किया जा सके।

Exit mobile version