वाराणसी , सन्मार्ग। चौबेपुर क्षेत्र के राजवारी टोल प्लाजा पर शनिवार की शाम मार्कंडेय महादेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दो वाहनों के टोल प्लाजा पर टैक्स को लेकर टोल कर्मियों व यात्रीयों में झड़प हो गई । दोनों तरफ से कहासुनी में मारपीट हो गई। जिससे भगदड़ जैसी स्थिति हो गई जिससे कई पुरूषों व महिलाओं को चोटें भी आईं।

घायलों में एक पक्ष से रामाशीष राजभर 32, राहुल राजभर 28, राजू राजभर 25, कुसुम देवी 28,रीना 5,अरबिंद18,चून्नू 15वर्ष घायल हो गए। सभी डिहवा लखनपुर शादियाबाद गाजीपुर के निवासी हैं। वही टोल प्लाजा के कर्मचारी रजनीकांत यादव 25,विनय चौहान,सूरज वर्मा, अंकित सिंह, सूरज कुमार समेत कई लोगों को चोटें आई।घटना के बाद टोल प्लाजा पर करीब दो घंटे तक वाहनों की कतारें लग गई।

घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी वरूणा,एसीपी सारनाथ, चौबेपुर, चोलापुर, सारनाथ,आदि कई थानों की पुलिस पहुंच कर दोनों पक्षों के घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर मेडिकल के लिए भेज दिया।एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।वही टोल प्लाजा के प्रबंधक अनुराग चौहान ने बताया कि टोल टैक्स मांगे जाने पर वाहन सवार लोगों ने टोल कर्मियों पर हमला कर टोल बाक्स , केबिन,छतिग्रस्त कर दिया तथा कर्मचारियों के पास से हजारों रूपए कैश भी छिन लिए।जो सीसीटीवी कैमरे में प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *