Site icon sanmargvns.com

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत 

वाराणसी, सन्मार्ग। इन दिनों लगातार आशापुर पंचकोशी क्रॉसिंग पर दुर्घटनाएंहो  हो रही हैं आज भी सारनाथ थाना अंतर्गत आशापुर रेलवे लोहिया नगर कॉलोनी के पीछे खम्मा नंबर 72 के पास एक व्यक्ति ट्रेन के चपेट में आने से हुई मृत्यु,व्यक्ति का उम्र लगभग 30-35 वर्ष प्रतीत हो रहा है,वाराणसी सिटी से ट्रेन सारनाथ की तरफ जा रही थी,व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिसबॉडी को अपने कब्जेमें लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी।

Exit mobile version