Site icon sanmargvns.com

ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाले 3 गिरफ्तार

ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाले 3 गिरफ्तार

पौने दो लाख रुपए कैश और 80 हजार का फोन बरामद, एक्सप्रेस ट्रेनों को बनाते थे निशाना

वाराणसी। रेलवे स्टेशन और एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोरों को कैंट जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब पौने दो लाख रुपए नगद और 80 हजार रुपए के एंड्राइड फोन बरामद हुए है। जीआरपी पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से हुई है। जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह के अनुसार गिरफ्तार चोरों की पहचान नाटे डोम, कल्लू डोम और राजन डोम के रूप में हुई है। तीनों चोरों के पास से 1 लाख 76 हजार रुपए नगद बरामद हुए है। इसके अलावा इनके पास से चोरी के चार एंड्रायड फोन भी बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 80 हजार रूपए है। यह चोर काशी स्टेशन और ट्रेन में यात्रियों से चोरी करते थे।

हेमंत सिंह ने बताया कि इनको पकड़ने के लिए 2 टीम लगाया गया था।चोरों की पहचान सीसीटीवी की मदद से हुई है। आरोपियों का पुराना अपराधिक इतिहास भी है। यह पहले जौनपुर और वाराणसी से जेल जा चुके है। जेल से छूटने के बाद यह पुनः चोरी की घटना में शामिल हो जाते है। उन्होंने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए स्टेशन पर स्पेशल सेल बनाया गया है जो इन सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं।

Exit mobile version