वाराणसी। मतदान को लेकर वीवीआईपी में भी रूझान दिखा। सिक्किम के राज्यपाल, राज्यमंत्री, सांसद, विधायक बूथों पर पहुंचकर वोटिंग कर रहे हैं। भीषण गर्मी में मतदान के बावजूद काशीवासियों में उत्साह है।

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। वहीं प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ढोल-नगाड़े के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बूथ पर पहुंचे। वहां 45 मिनट देरी से मतदान शुरू। इस पर राज्यमंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने विलंब की वजह से वापस जा चुके मतदाताओं को वापस बुलाकर वोट डलवाने के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने काशीवासियों से मतदान की अपील की। कहा कि काशीवासी घरों से निकलकर मताधिकार का प्रयोग करें। बाबा विश्वनाथ की कृपा से धूप की बजाय आज बदली है। यह सनातन परंपरा को मानने वालों के लिए बाबा का आशीर्वाद है।

शहर दक्षिणी विधायक व पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने मतदान किया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम छावनी परिषद में बने बूथ पर मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं सीडीओ हिमांशु नागपाल ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई।