Site icon sanmargvns.com

तुलसीघाट पर फ्री स्टाइल कुश्ती व्यायामशाला का उद्घाटन

व्यायाम से शक्तिशाली होंगे देश के युवा-प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र

वाराणसी (सन्मार्ग)। तुलसी घाट स्थित अखाड़ा स्वामीनाथ में आज महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके पुत्र पुष्कारनाथ मिश्र भी मौजूद रहे। पुरुष एवं महिला पहलवानों ने उद्घाटन के अवसर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उद्घाटन के बाद पहलवानों को संबोधित करते हुए प्रो. मिश्र ने कहा कि आज युवा फास्ट फूड जैसे व्यंजनों का सेवन कर अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

तुलसी घाट स्थित अखाड़ा स्वामीनाथ में फ्री स्टाइल कु श्ती व्यायामशाला का फीता काटकर उद्घाटन करते महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र साथ में पुत्र पुष्करनाथ मिश्र।

पश्चिमी देशों के अन्धानुकरण ने देश के युवाओं का बड़ा नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं को शक्तिशाली बनने के लिए व्यायाम की आवश्यकता है। अब तक इस अखाड़े में देशी विधा से कुश्ती लड़कर अनेक पहलवान राष्ट्रीयस्तर पर ख्याति प्राप्त किये। उन्होंने आह्वान किया कि बेटियां फ्री स्टाइल कुश्ती में अभ्यास कर अपना और देश का नाम आगे बढ़ायेंगी। इस अवसर पर मेवा पहलवान, भारत केसरी कल्लू पहलवान और यूपी केसरी श्यामलाल पहलवान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version