चन्दौली (सन्मार्ग)। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शिवाला चौकी प्रभारी को एक नेता के प्रेम में अनुशासन हीनता भारी पड़ती दिख रही है। डीआइजी ने मामले को संज्ञान लेते हुए एसपी चन्दौली को कार्यवाही करने का निर्देश दिए। इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है जो शिवाला चौकी प्रभारी का बताया जाता है। जानकारी के अनुसार बीजेपी के छुटभैया नेता जो प्लाटिंग का काम करता है जिसने बुधवार को एक नई कार खऱीदने शिवाला चौकी प्रभारी वीरेन्द्रसिंह ड्यूटी पर मौजूद रहते हुए छुटभैया नेता का कार खरीदने शोरुम तक पहुँच गये। कार खऱीदने के पश्चात दारोग़ा ने नेताजी को माला पहनाकर बधाई दिया और मौक़े पर एक केक भी काटा।
दरोग़ा शायद भूल गया कि इस इस समय चुनाव आचार संहिता लगा है वर्दी पहनकर नेताजी के साथ फोटो खिंचवाने के पश्चात नेता ने उपरोक्त फोटो को अपनी फेसबुक पर लगा दिया। फोटो लगते ही सोशल मीडिया पर होते ही चंदावली पुलिस की किरकिरी भी शुरू हो गई चौकी प्रभारी की किरकिरी होते देख नेता ने अपने फेसबुक से फोटो हटा दिया। तब तक मामले में काफ़ी देर हो चुकी थी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपरोक्त दरोग़ा के ख़िलाफ़ कार्रवाई आरंभ कर दिया है।