Site icon sanmargvns.com

नगर आयुक्त को कंपनी बाग में दिखी कई खामियां

वाराणसी सन्मार्ग। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को मैदागिन स्थित मंदाकिनी पार्क के निरीक्षण के दौरान दिखी कई खामियां दिये कई सख्त निर्देश। उन्होंने देखा कि पार्क के एंट्री गेट के बाई तरफ जलकल के टयूबेल के पास बने हुए आवास में एक माली निवास कर रहा है। वह आवास उक्त कर्मचारी को आवंटित है आवास का पैसा भी जमा होता है उसकी रिर्पोट प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिये।

पार्क के पीछे हरिश्चंद्र डिग्री कालेज की तरफ पार्क के बाउड्रीवॉल से सटे संचालित हो रहे अवैध ऑटो,ई-रिक्शा स्टैड का रमाकांत पाण्डेय नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से पर्ची भी काटा जा रहा था।उससे पूछा गया कि रसीद किसके आदेश पर काटा जा रहा है तो बताया कि गुड्डु सिंह संजय सिंह के नाम से यह ठेका है।नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है पार्किंग अवैध है तो निरस्त किये जाने हेतु उक्त के संर्दभ में रिर्पौट प्रस्तुत किया जाए।

हरिश्चंद्र कॉलेज की तरफ पार्क के अंदर गेट के पास बने हुए युरिनल में ताला बंद था।वह यूरिनल पार्क मे ंटहलने वालों के उपयोग के लिए बनाया गया है उसका ताला खोलने का निर्देश दिये।पार्क के बाउड्रीवॉल के बाहर चारो तरफ अवैध रुप से गोमती ठेला आदि लगाकर कियेे अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने का, पार्क के अंदर हनुमान जी के मंदिर के समीप नर्सरी एवं मालियों को रहने हेतु बनाये गये आवास काफी पुराना हो चुका है उसको ंमरम्मत कराने का निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान मौजुद माली द्वारा नगर आयुक्त को अवगत कराया गया कि नर्सरी के पौधों की सिचाई के लिए पानी की दिक्कत होती है बोरिंग करा दिया जाए तो पौधों की सिचाई के लिए सुविधा हो जाएगी।

नगर आयुक्त ने उस कार्य को प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिये।नगर आयुक्त पार्क के अंदर मूर्ति विर्सजन के लिए बनाया गये कुंड में गंदगी को देख सफाई कराने का एवं प्रतिदिन विर्सजित होने वाली सामग्री को निकाल कर कुंड के पास रखने व वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन कंपनी को निकलने वाले कूडे व विर्सजन सामग्री को उठाये जाने का निर्देश दिये।

तवाली वार्ड के खाद्य एवं सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि पार्क से निकलने वाले कूडे एवं विर्सजन सामग्री के दृष्टिगत स्वय निरीक्षण करे। पार्क में लोगों को बैठने के लिए बनाये गये बं्रेच टूटे हुए थे,डस्टबीन स्टैंड लगा हुंआ डस्टबीन गायब था उसको लगाये जाने का निर्देश दिये। पार्क के बाउड्रीवॉल का पेंटिंग कराये जाने व चलने के लिए बनाये गये रास्ते को बनाये जाने,पार्क का समुचित रखरखाव किये जाने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र,उद्यान अधीक्षक कृपा शंकर पाण्डेय, मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी के अमरेंद्र तिवारी आदि लोग मौजूद थे।

Exit mobile version