कई इलाकों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें नही ठीक हो पायी

वाराणसी, सन्मार्ग। प्रघानमंत्री ससदीय क्षेत्र बनने के बाद से वाराणसी को नया कलेवर देकर स्र्माट सिटी बनाने का प्रयास शासन प्रशासन स्तर से किया जा रहा है। शहर के प्रमुख सडक पर पथ प्रकाश के लिए कैंट से लहुराबीर, मैदागिन चौक तक हेरिटेज पोल लगाकर लाइटें लगायी गयी है। अन्य क्षेत्रों व गलियों में बिजली की बचत के लिए एलीडी स्ट्रीट लाइटे लगाई गई है।राजघाट से दशाश्वमेध घाट के वार्डो को स्र्माट वार्ड के रुप में तब्दिल किया गया है उन वार्डो मे पथ प्रकाश की व्यवस्था कमोवेश संतोषजनक है।

शहर के अन्य वार्डो की गलियों में पथ प्रकाश के लिए लगाई गई लाइटे खराब होकर बंद पडी है जिससे रात को आवगमन के राहगिरों को भारी दिक्कत होता है। शहर में पथ प्रकाश को सुचारु करने के लिए ईईएसएल, स्र्माट सिटी, वीडीए, डूडा, सीपीडब्ल्यूडी सहित कई संस्थाओं द्वारा पथ प्रकाश के लिए लाइटे स्ट्रीट लाइटे लगाई गई है तादात में ईईएसएल द्वारा लगाया गया है।रखरखाव के अभाव में मुख्यमंार्ग पर कई स्थानोंं पर लगी कई स्ट्रीट लाइटे खराब होकर बंद हो गई तो बंद पडी ही हुई है। सदन व कार्यकारिणी की बैठक में वार्ड में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पाषर्दो द्वारा लगी लाइटे को ठीक करने व बदलने के लिए लगातार कहा जाता रहा बदला गया न खराब पडी लाइटे ठीक हो पाई है।शहर मे लगभग 30 प्रतिशत लाइटे बंद होने के साथ ही 20 प्रतिशत लाइटों की प्रकाश काफी मध्यीम हो गई है जिसकी रोशनी सडक पर नही पडती है।

खोजवा, साकेतनगर, भगवानपुर, अस्सी, तुलसी घाट की ओर जाने वाली गलियों के अलावा अन्य गलियों मे पथ प्रकाश के लिए लगी लाइटे बंद है।आलोक विभाग के अनुसार पथ प्रकाश के लिए ईईएसएल द्वारा बडे पैमाने पर लाइटे लगाई गई है। पथ प्रकाश के लिए लगी लाइटे को ठीक करने बदले की जिम्मेदारी ईईएसएल की है इसके लिए नगर निगम से अनुबंध हुआ है इसके एवज में नगर निगम द्वारा भुगतान किया जाता है।

ईईएसएल को पथ प्रकाश की लाइटों को ठीक कराने के लिए विभाग द्वारा लिखा गया है। ईईएसएल का कहना है कि नगर निगम द्वारा किये कार्य का भुगतान न करने के कारण कर्मचारी हडताल पर चले गये है उनका वेतन नही मिल पा रहा है।आलोक विभाग द्वारा बताया गया कि अपने कर्मचारियों को वेतन देने की जिम्मेदारी ईईएसएल की है।नगर निगम तभी भुगतान करेगा जब कराये गये कार्य का साक्ष्य दिया जाएगा। शहर की लाइटे बंद पडी है नगर निगम कैसे भुगतान करेंगा।सदन व कार्यकारिणी की बैठक में पार्षदों द्वारा पथ प्रकाश के लिए लगाई गई लाइटे बडे पैमाने खराब होने की बात कही गई ईईएसएल की कार्यशैली पर लगातार सवाल खडा किया गया ईईएसएल की कार्यशैली यथावत रही।

प्रारंभ्भिक दौर में पथ प्रकाश के लिए लगी स्ट्रीट लाइटों से सडक से गली तक शहर जगमगया कुछ दिनों तक बहुत अच्छा रहा जिससे आम नगारिक तारीफ के पुल बाध दिये।समय बीतने के साथ ही लाइटे खराब होकर बंद होती गई गलियों में पथ प्रकाश की समस्या उत्पन हो गई।मौजुदा सदन से पूर्व की सदन व कार्यकारिणी में पार्षदों द्वारा पथ प्रकाश को सुचारु करने के लिए लगातार कहे जाने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नही आ पाया।

जिसके कारण मौजूदा समय में कई इलाको में पथ प्रकाश की समस्या उत्पन हो गईं। नगर निगम के आलोक विभाग द्वारा पथ प्रकाश को सुचारु करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *