Site icon sanmargvns.com

पीएम मोदी के नामांकन पत्र पर अजय राय ने उठाए सवाल, कहा-नहीं भरा कई कॉलम, होनी चाहिए कार्यवाही

वाराणसी, सन्मार्ग। बनारस को सबसे ज्यादा मेट्रो की जरूरत ओओहै और हमारी सरकार बनाने पर हम इसे पूरा करेंगे। उक्त बातें आज शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व इंडिया गठबंधन से वाराणसी प्रत्याशी अजय राय ने कही। प्रेस वार्ता में उन्होंने बीजेपी के उपलब्धियों को उनकी कमियों के रूप में बताया। वहीं पीएम मोदी के नामांकन पत्र को लेकर भी कई सवाल उठाये। पीएम के नामांकन पत्र को लेकर उनपर निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा कि उन्होंने पत्र में कई कॉलम जिसमें से सबसे बड़ा है कि उन्होंने अपनी पत्नी वाला कॉलम नही भरा, उसे छोड़ दिया है। उसको संज्ञान में लेने के लिए हमने ऑनलाइन चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर दी है।

मेट्रो चलाने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि मेट्रो बनारस की जरूरत है रोपवे नहीं और हमारी सरकार आएगी हम बनारस को मेट्रो देंगे। जो एयरपोर्ट से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में चलेगी। इसके चलते बनारावासियों और यहाँ आने वाले सभी लोगों को सहूलियत मिलेगी।

अजय राय में निष्पक्ष चुनाव की बात करते हुए कहा कि कमिश्नर जो कई सालों से यहाँ पर तैनात है उनकी पोस्टिंग नहीं हो रही। उन्हें यहाँ से तत्काल हटाया जाए ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके। इसके लिए मैंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और इसपर जल्द कार्यवाही होगी। क्योनी वो लोग कई सालों से बीजेपी के सरकार में पोस्टेड हुए और वो सब उनके खास है। इसीलिए निष्पक्ष चुनाव के बेहद जरूरी है कि उन्हें हटाया जाए।

वहीं पीएम मोदी के रोड शो में खर्च हुए करोड़ो रुपए को लेकर अजय राय ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि पीएम के रोड शो में करोड़ो रूपये के फुल बरसाए गए। इतना खर्च हुआ, इनसब का पैसा कहां से आया? एक प्रत्याशी चुनाव के प्रचार-प्रसार में 95 लाख रूपये खर्च कर सकता है। लेकिन करोड़ों रूपये का पीएम मोदी का इवेंट हुआ। ये सब उनके खर्च में जोड़ा जाए और उनपर कार्यवाही की जाए।

Exit mobile version