वाराणसी सन्मार्ग। पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र से राजस्थान से बनारस प्रवास पर आए भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने गुरुवार को मुलाकात की। मिश्र के कार्यालय में हुई इस शिष्टाचार भेंट के दौरान लोकसभा चुनाव से संबंधित रणनीति पर व्यापक चर्चा हुई। गोपाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाराणसी का वैभव पुनर्स्थापित हुआ है। मेरी शिक्षा वाराणसी से ही हुई है। बीते 10 वर्षों में हुआ वाराणसी का विकास विश्व के किसी भी नगर के लिए प्रेरणास्रोत है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा हाईकमान के करीबी माने जाने वाले शर्मा वाराणसी प्रवास पर आने वाले राजस्थान के एकमात्र विधायक हैं। वरिष्ठ पत्रकार के रूप में चर्चित गोपाल शर्मा ने राजस्थान के हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को रिकॉर्ड अंतर से हराया था।
माना जा रहा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में विशेष रूप से सक्रिय किया है। इसके बाद विधायक गोपाल शर्मा ने मिर्जामुराद रोड स्थित स्थित वंश नारायण सिंह महिला महाविद्यालय में भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं को शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि भारत माता की सेवा में लगे हुए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के ऊपर राष्ट्रीय नवनिर्माण की जिम्मेदारी है। इस बैठक में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह गौतम, भाजपा नेता अजय तिवारी, योगेश सिंह, अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, रामजी यादव, राजेश सिंह, डॉ. आशुतोष उपाध्याय, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, दिनेश गुप्ता, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, राकेश यादव समेत अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
