Site icon sanmargvns.com

पीसीएस-प्री की पहली पाली की परीक्षा खत्म

पीसीएस-प्री की पहली पाली की परीक्षा खत्म

19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती, 24000 अभ्यर्थी ले रहे हिस्सा, डीएम ने किया औचक निरीक्षण

वाराणसी। वाराणसी में 50 सेंटरों पर पीसीएस के सिविल सेवा का प्रीलिम्स की पहली पाली की परीशा खत्म हो गई है। परीक्षा केंद्र से बाहर आए परीक्षार्थी ने कहा पेपर बहुत अच्छा गया। लेकिन जैसा सोचा था वैसा नहीं हुआ। पेपर थोड़ा टफ आया था। पर अभ्यर्थियों की चेकिंग के बाद एंट्री दी गई। कुल 24000 अभ्यर्थी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। आईएएस/आईपीएस/आईएफएस का ये प्री एग्जाम दो पालियों में होना है। इस दौरान जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने एक परीक्षा केंद्र पर औचक निरीक्षण किया।

पहली पाली सुबह 9.30 बजे शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए वाराणसी में कुल 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। शहर से लेकर गांवों के भी कॉलेजों में एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। परीक्षा सेंटरों के 180 मीटर की परिधि में किसी जन समूह को जुटने पर प्रतिबंधित किया गया है। ड्यूटी पर तैनात स्थानीय जांच अधिकारी उस सेंटर की परीक्षा के लिए जिम्मेदार होंगे। आज पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक सामान्य अध्ययन -1 यानी कि जीएस और दूसरी पाली में 2.30 बजे से सामान्य अध्ययन-2 यानी कि सी- एसएटी की परीक्षा होनी है।

8 बजे तक परीक्षार्थियों ने सेंटर पर रिपोर्ट किया। सेंटर के मैनेजमेंट को आदेश दिया गया है कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दीवार घड़ी लगा दी गई हो। वाराणसी में चांदमारी स्थित ष्टरूत्र कॉलेज और आशापुर स्थित साईं बाबा इंटर कॉलेज में सबसे ज्यादा 576 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। वहीं, सबसे कम 78 अभ्यर्थी नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल कॉलेज में एग्जाम देंगे।

भदोही से आई छात्रा ने कहा कि यह मेरा पहला अटेम्प्ट था। बहुत से ऐसे सवाल थे जिन्होंने उलझाए रखा। वाराणसी के शालू मौर्या ने कहा कि ये मेरा पहला प्रयास है। पेपर ठीक आया था। मैंने सही सही सभी का जवाब दिय है। अगली बार और मेहनत करूंगी। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार काफी फैक्चुअल सवाल पूछे गए थे। जबकि हर साल की तरह कॉन्सेप्ट वाले सवाल काफी कम थे।

Exit mobile version