Site icon sanmargvns.com

पूर्व प्रधान की कुआर बाजार में रोड डायवर्जन करने की मांग

वाराणसी , सन्मार्ग। फुलपुर थाना क्षेत्र स्थित कुआर गांव निवासी पूर्व प्रधान संजय जायसवाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुआर बाजार में सड़क निर्माण कार्य में एक लेन ढलाई किया जा रहा जबकि बाजार में डायवर्जन नहीं किया गया जिस कारण लगातार जाम लग रहा है। इस सम्बन्ध में कल ही जेई जेपी सिंह व जेई मनोज कुमार को दूरभाष द्वारा सूचित किया जा चुका है ,जबकि बसनी व नेवादा में कार्य हो रहा था तब वहाँ मार्ग बंद कर डायवर्जन किया गया था जबकि वहाँ 11मी. चौड़ाई है।

कुआर व ताड़ी में विभाग द्वारा 8 मी. चौड़ाई रखा गया है ,संजय ने बताया कि आज रात अज्ञात वाहन द्वारा मेरे मकान में टक्कर मारा गया दीवाल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आशंका जताते हुए संजय ने बताया कि यह मेरा मकान ध्वस्त करने का कुत्सित प्रयास है। जबकि मकान के उसी हिस्से में मेरे भाई अजय का पूरा परिवार सोया हुआ था,नीचे कपड़े की दुकान है। जानमाल कि क्षति हो सकती थी। दुर्भाग्यवश ऐसा कुछ भी होता है तो इसके जि़म्मेदार पीडब्लूडी विभाग के सम्बन्धित अधिकारी होंगे,पीडब्लूडी द्वारा डायवर्जन न कर जानबूझकर मेरा मकान तोडऩे का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version