सख्ती से जब पुलिस ने पूछा तो मामलें का हुआ खुलासा
वाराणसी, सन्मार्ग। सेवापुरी/जंसा थाना क्षेत्र के अमरीपुर गांव में पंचायत भवन के पास मंगलवार को दोपहर एक युवक ने लूट की सूचना 112 पर दी। सूचना मिलते ही हरकत में आई जंसा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया बताते चलें कि जंसा थाना क्षेत्र के पेडूका गांव निवासी आयुष कुमार यादव पुत्र नकछेद यादव ने मंगलवार को दोपहर 112 नंबर पर सूचना दिया कि अमरीपुर गांव के पंचायत भवन के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसके मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर उसके पास से दस हजार रुपया तथा मोबाइल लूट लिए और उसका कहना था कि वह पैसा हाथी पोस्ट ऑफिस से पैसे निकाल कर आ रहा था घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दे दी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर आयुष से घटना के बारे में जानकारी। जानकारी में जब पुलिस को संदेह लगा तो पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों से कराया कंफर्म तब जाकर मामला हुआ कि क्लियर लूट की घटना निकली फर्जी, दरअसल परिवार से मिले पैसे को दोस्तों के बीच कर चुका था खर्च उससे बचने के लिए किया लूट का ड्रामा ।