वाराणसी। चैत शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मंगलवार को हनुमत जयंती भगवान शिव की नगरी मे श्रद्धा पूर्वक मनाई गई । दुर्गाकुंड स्थित प्राचीन सेनापति वनकटी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती मनाई गई ।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गया प्रसाद मिश्र के सानिध्य मे प्रातकाल हनुमान जी को गंगाजल से स्नान कराकर उनके शरीर पर सिंदूर लेपन किया गया व लाल वस्त्र धारण कराया गया। साथ ही बेला, चमेली, कमल,गुलाब, तुलसी व कामिनी के पत्तों से हनुमान जी का शृंगार कर उनको चना और गुड़ का भोग लगाकर मंदिर के पुजारी ने भव्य आरती की ।इसके पश्चात ब्राह्मणों द्वारा वेद मित्रों के बीच हनुमान जी का रुद्राभिषेक किया गया।