वाराणसी, सन्मार्ग। आईआईटी एफए उत्तर प्रदेश चैप्टर के वाराणसी इकाई के तत्वाधान में किया गया सुबह 11:00 से अपराह्न 4:00 बजे तक चलने वाले एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन शहर के जानी-मानी शख्सियतो अशोक कपूर कन्वेनर, इंटैक्ट,वाराणसी तथा डॉक्टर अजय सिंह राष्ट्रीय संयोजक टी,जी,फ,आई, के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।आईआईटीएफए के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम मेहरोत्रा एवं स्थानीय जिला अध्यक्ष करन सिंह के विशेष प्रयासों से आयोजित उक्त कार्यशाला में बढ़ चढ़कर सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यशाला के मुख्य मार्गदर्शक जेके राय ( टूरिज्म एक्सपर्ट एवं मोटिवेशनल स्पीकर ) ने पर्यटन सेवा से जुड़े अनेक छोटी बड़ी बिंदुओं से रूबरू कराया देश और विदेश से पधारने वाले अतिथियों को उत्कृष्ट श्रेणी की सेवा कैसे प्रदान की जाए विषय पर अपना वर्षों का अनुभव साझा किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कपूर जी ने सभी फैसिलिटेटर का आवाहन किया की वो इंटेंक के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेकर काशी की विरासत को करीब से देखें और आत्मसात करें और पर्यटक को के साथ साझा करें। विशिष्ट अतिथि डॉ अजय सिंह ने कहा की सभी फैसिलिटेटर बहुत ही लगन सील है।मुझे ऐसा विश्वास है आने वाले दिनों में अपने ज्ञान को अपग्रेड करें और अपने पर्यटकों को बेहतर सेवा प्रदान करें काशी का गौरव बढ़ाएं। कार्यक्रम का संचालन यूपी चैप्टर के कोसा अध्यक्ष अंकित सिंह मौर्य ने किया धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष विक्रम मेहरोत्रा ने किया