एसपीजी ने खेल मैदान व रेस्ट हाउस को कब्जे में लिया
वाराणसी (सन्मार्ग)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर शनिवार को एस पी जी टीम बरेका परिसर पहुँच गया। केन्द्रीय खेल मैदान में तीन कच्चे हेली पैड बनाये गये हैं। प्रधान मंत्री के बरेका में रात्रि प्रवास के कारण एस पी जी ने खेल मैदान तथा रेस्ट हाउस को अपने कब्जे में लिया।
शनिवार को बरेका हेलिपैड का निरिक्षण करने ए सी पी रोहनिया व थाना प्रभारी मंडुआडीह पहुँचे। बताते चलें कि सोमवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री का रोड सो आयोजित है। मंगलवार भारत के प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेन्द मोदी जी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए तीसरी बार नामांकन कर वाराणसी की जनता से विजय श्री का आशीर्वाद मागेंगे।
