घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हुआ आरोपी
वाराणसी, सन्मार्ग। कैन्ट थानाक्षेत्र के कचहरी चौराहे के समीप निर्माणाधीन मकान में गुरुवार की सुबह लगभग 5.30 बजे ठेकेदार ने बल्ली से सिर पर प्रहार कर युवक की हत्या कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कचहरी चौराहे पर संजय सिंह का नया मकान बन रहा है संजय सिंह ने मकान बनवाने का ठेका मंडुआडीह निवासी ठेकेदार सोहराब को दिया था। उसने एक श्रमिक ठेकेदार 35 वर्षीय बाबतपुर निवासी इजहार अहमद उर्फ बाबर को दिया था। गुरुवार को तीसरे तल पर ढलाई का कार्य समाप्त होने पर बाबर ने सोहराबुद्दीन से बकाया 50 हजार रुपया मांगा जिस पर धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया।
वहां मौजूद अन्य श्रमिकों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन कुछ नहीं देर बाद दोनों फिर से झगड़ा करने लगे। दोनों ने एक दूसरे को गाली देना शुरू कर दिया इसी बीच ठेकेदार सोहराबुद्दीन ने बल्ली उठाकर बाबर के सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिया। बाबर लहू लोहान होकर वहीं पर गिर पड़ा और सोहराबुद्दीन मौके से भाग निकला। वहां कार्य कर रहे श्रमिकों ने बाबर को उठाकर कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू किया साथ ही फोन द्वारा बाबर के परिजनों को सूचना दिया।
मौके पर एडीसीपी टी. सरवन, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना, केंट इंस्पेक्टर अजय राज शर्मा एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। सोहराबुद्दीन की तलाश में एडीसीपी ने दो टीम गठित की जो दबिश दे रही है।