Site icon sanmargvns.com

बीएचयू में कुत्ते ने मोर को नोचकर मार डाला,राष्ट्रीय पक्षी का होगा राजकीय संस्कार 

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास के समीप कुत्ते ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को नोचकर मार डाला। छात्रों ने मोर को कुत्ते के चुंगल से छुड़ाया। वहीं घायल मोर को महमूरगंज स्थित पशु चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसका उपचार हुआ। हालांकि वापस बीएचयू ले आने के बाद मोर ने दम तोड़ दिया। बीएचयू प्रशासन ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। बीएचयू परिसर में काफी संख्या में मोर हैं जो इधर-उधर विचरण करते रहते हैं। छात्रावास के समीप घूम रहे मोर को कुत्ते ने नोच डाला। छात्रों की नजर पड़ी तो मोर को कुत्ते के चुंगल से छुड़ाया। वहीं इसकी सूचना हॉस्टल के प्रशासनिक संरक्षक डॉक्टर धीरेंद्र राय को सूचना दी। इसके बाद मोर को महमूरगंज स्थित एक पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ। इलाज के बाद मोर को हॉस्टल लेकर आया गया। यहां उसने दम तोड़ दिया।

डॉ. धीरेंद्र राय ने बताया कि मोर के मरने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दे दी गई है। राजकीय सम्मान के साथ हॉस्टल से मोर की अंतिम विदाई की जाएगी। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version