वाराणसी। बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन के सेनेट हाल में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन ने छात्रावासों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने छात्रावासों की समस्याओं के समाधान के लिए ऐप विकसित करने के सुझाव दिए। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को छात्रावासों में जीवंत एवं सकारात्मक वातावरण देने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय निरंतर प्रयासरत है।

इस दिशा में अब तक किए गए कार्य के उत्साहजनक नतीजे भी सामने आ रहे हैं। जब महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने एक आवासीय विश्वविद्यालय के रूप में बीएचयू की संकल्पना की थी, तब उनका विचार था कि विद्यार्थी अधिक से अधिक समय शिक्षकों के सान्निध्य में रहें तथा अपने जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ाने हेतु निरंतर मार्गदर्शन प्राप्त करते रहें। उन्होंने कहा कि बतौर शिक्षक हम सबके पास यह अवसर है कि हम विद्यार्थियों के विकास के लिए स्वयं को समर्पित कर कार्य करें।

प्रो. जैन ने कहा कि छात्रावासों से जुड़ी समस्याओं के बेहतर प्रबंधन और निगरानी के लिए अनेक व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनसे ज़मीनी स्तर पर स्थिति काफी बदली है। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में अनाधिकृत रूप से रहने वालों के प्रति विश्वविद्यालय सख्ती से पेश आता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रावासों को पूर्ण सहयोग उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रावासों में प्रभावी प्रबंधन के लिए एक ऐप तैयार किये जाने पर विचार होना चाहिए, जिसमें छात्रावास के प्रशासन से जुड़े लोग चुनौतियों, समस्याओं, समाधान, व सुधार को उल्लिखित करें। साथ ही साथ विभिन्न मानकों जैसे छात्रावास की सफाई, शौचालय की व्यवस्था, पानी की गुणवत्ता, मेस की सफाई व रखरखाव, बिजली व मरम्मत का कार्य, अनुशासन, अनाधिकृत रूप से रहने वाले, खेल गतिविधियां, तथा बागवानी के मानकों पर छात्रावास संरक्षक अपना फीडबैक नियमित रूप से उपलब्ध कराते रहें, ताकि स्थिति में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

कुलपति ने कहा कि छात्रावासों में बौद्धिक वातावरण के निर्माण की ओर और अधिक कार्य किए जाने की आवश्यकता है। विद्यार्थी छात्रावासों के साथ ऐसा जुड़ाव महसूस करें कि वे जीवन भर इन यादों के साथ रहें व छात्रावास के प्रति गर्व की अनुभूति करें। कुलपति ने छात्रावासों की स्थिति में सुधार के लिए छात्र अधिष्ठाता कार्यालय तथा विश्वविद्यालय निर्माण विभाग की सक्रियता की सराहना की।

छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने पिछले एक वर्ष में विद्यार्थी कल्याण की दिशा में छात्रावासों में हुई गतिविधियों व प्रगति की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि छात्रावासों के प्रशासनिक संरक्षकों व संरक्षकों के सक्रिय योगदान के परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय द्वारा आरंभ की गई अनेक कल्याण पहलों के सकारात्मक असर देखने को मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *