वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ कौशल कांत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पत्र को वाराणसी के लगभग दो हजार लोगों तक पहुचाने के कार्य में लगे हैं ,उनके साथ टीम में सहयोगी के नाते बीएचयू पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश मिश्र ,डॉ बिनय पाठक भी लगे हुए हैं। डॉ कौशल ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हमारी टीम अधिकतर काशी के सम्मानित जनों तक मोदी जी के पत्र को इस निवेदन के साथ पहुचाने का कार्य कर रही है कि सम्मानित व्यक्ति जो आगे आकर वाराणसी के अधिकतर लोंगो मतदान के लिए प्रेरित करें जिससे शत प्रतिशत मतदान की संकल्पना जिसमें भाजपा विश्वास करती है लागू हो सके। इसी क्रम में टीम काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष पद्मश्री प्रोफेसर वशिष्ठ त्रिपाठी जी के घर पहुँच प्रधानमंत्री का निवेदन पत्र सौंपा ।इस अवसर पर प्रोफेसर त्रिपाठी ने कहा कि मोदी जी ने विगत दस वर्षों में दुनिया के मानचित्र पर लगातार भारत का मनावर्धन किया है।आने वाले समय में भारत विकसित भारत के रूप में जाना जाएगा यह तय हो चुका है।