वाराणसी, सन्मार्ग। बीएचयू की सेमेस्टर परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे और शाम को 3 से 6 बजे तक कराई जाएंगी। इनदिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की टाइमिंग में बदलाव किया है। कुलपति प्रो. सुधीन जैन ने इसके बाबत निर्देश दिए हैं। इसके बाद परीक्षा नियंता कार्यालय ने सभी विभागों को निर्देशित किया गया है।बीएचयू व इससे संबंद्ध कालेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। मई के आखिरी दिनों में गर्मी ने सितम ढाया। जून में भी कोई खास राहत नहीं है। ऐसे में बीएचयू प्रशासन ने सुबह और शाम के वक्त परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है, ताकि परीक्षार्थियों को सहूलियत रहे। इसका आदेश से बीएचयू व इससे संबद्ध कालेजों में पढऩे वाले लगभग 50 हजार विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।

हर बार दोपहर में कराई जाने वाली कामर्स की परीक्षाएं सुबह की पाली में होंगी। बीकाम, एमकाम और एमबीए की परीक्षाएं सुबह की पाली में 8 से 11 बजे तक कराई जाएंगी। पहले ये परीक्षाएं दोपहर 1.30 से शाम 4.30 तक कराई जाती थीं। कामर्स फैकल्टी के डीन प्रो. एचके सिंह के अनुसार गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

वाराणसी में बिन बरसे लौट गए बादल, 20 जून तक मानसून देगा दस्तक

वाराणसी। दो दिनों तक आसमान में मंडराने के बाद बादल वाराणसी में बिना बरसे ही लौट गए। सोमवार को धूप खिली है। मौसम विशेषज्ञ 20 जून तक पूर्वांचल के रास्ते यूपी में मानसून की एंट्री के आसार जता रहे हैं। तब तक मौसम में उतार-चढ़ाव की संभावना है।

जौनपुर समेत यूपी के अन्य जिलों में बारिश से तपिश और गर्मी से राहत जरूर मिली है। नौतपा में बनारस खूब तपा। दशकों के रिकार्ड टूटे। हीट वेव का प्रकोप भी देखने को मिला। हालांकि जून के पहले दिन से मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छाए रहे। दो जून को भी कमोवेश यही स्थिति रही। आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही।
मौसम विभाग की ओर से वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया था, लेकिन बादल जौनपुर में झूमकर बरसे। वाराणसी समेत अन्य जिले सूखे ही रहे। सोमवार को आसमान साफ है और सुबह से ही धूप खिल गई है। सोमवार को तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *