Site icon sanmargvns.com

मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रैंडमाइजेशन कार्य संपन्न

मऊ (सन्मार्ग)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों का द्वितीय रैंड माइजेशन कार्य सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार सिंह, विधानसभा क्षेत्र घोसी एवं मधुबन हेतु नियुक्त प्रेक्षक महेश कुमार रविराला, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की उपस्थिति में एनआईसी सभागार में संपन्न हुआ। मतगणना कार्मिकों के द्वितीय रेंडमाइजेशन के उपरांत मतगणना कार्मिकों विधानसभा वार आवंटन हुआ।

मतगणना कार्मिकों के तृतीय रेंडमाइजेशन के उपरांत उनके लिए टेबलों का निर्धारण किया जाएगा जो कि मतगणना प्रारंभ होने से 1 घंटे पूर्व किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि जनपद की चारों विधानसभाओं हेतु कुल 84 मतगणना टेबलों का निर्धारण किया गया है, जिस पर मतगणना कार्य किया जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक विधानसभा में कुल 21 मतगणना टेबल बनाए गए हैं। मतगणना कार्य हेतु कुल 104 मतगणना पार्टी बनाई गई है। प्रत्येक मतगणना पार्टी में चार कार्मिक रहने रहेंगे। इसके अलावा प्रत्येक टेबल पर मतगणना पार्टी के साथ ही समस्त विधानसभाओं के एआरओ हेतु दो दो मत करना पार्टी निर्धारित है।शेष मतगणना पार्टियां रिजर्व में रहेगी। इसके अलावा वैलेट पेपर की काउंटिंग हेतु 10 मैन्युअल पार्टियों का भी रैंडमाइजेशन कर आज सामान्य प्रेक्षक एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Exit mobile version