वाराणसी। लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती मंगलवार को पहडिय़ा मंडी में होगी। इसके मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। मतगणना स्थल की तरफ के मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। वाहनों के लिए मतगणना स्थल से दूर पार्किंग की व्यवस्था भी करवाई गई है।
इन मार्गों पर डायवर्जन-आशापुर चौराहा से पहडिय़ा मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को चंद्रा चौराहा या सारनाथ की तरफ भेज दिया जाएगा। चंद्रा चौराहा से पहडिय़ा मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहन आशापुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिए जाएंगे।
पुराना आरटीओ तिराहा से मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सबी वाहन आशा चौराहा, सारनाथ की तरफ डायवर्ट कर दिए जाएंगे। अशोका इंस्टीच्यूट तिराहा से पहडिय़ा मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहन आशापुर चौराहा या चंद्रा चौराहा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। पहडिय़ा चौराहा से पहडिय़ा मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सबी वाहनों को आशापुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
काली माता मंदिर चौराहा से पहडिय़ा मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को पांडेयपुर या पुलिस लाइन चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। पांडेयपुर चौराहा से पहडिय़ा मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सबी वाहनों को आजमगढ़ अंडरपास या हुकुलगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।