बलिया (ब्यूरो) सन्मार्ग।
जिले में मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर गर्मी में लोगों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए छाया, बैठक, पंखे-कूलर, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसके अलावा दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी विशेष इंतजाम रहेंगे। मंगलवार को उप जिलानिर्वाचन अधिकारी/ उप जिलाधिकारी रसड़ा आलोक प्रताप सिंह विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिन मतदान केंद्रों पर कमियां दिखी, उन्हें दुरस्त करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं में विभिन्न संस्थाओं और संगठनों की मदद भी ली जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण अंचलो में अधिक से अधिक मतदान को दृष्टिगत रखते हुए, विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। गर्मी को देखते हुए मतदाताओं एवं मतदान दल को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों, इसे लेकर मतदान केंद्र पर शेड, टेंट, पेयजल, बैठक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने 6 संवेदनशील बूथों के 5 केंद्रो के निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का दो जगह नाम है या व्यक्ति का निधन हो गया है और उसका नाम मतदाता सूची में चल रहा है तो उन्हें गंभीरता से लें। इसके पहले संवेदनशील मतज्देय स्थल सिसवार कला नम्बर 1, हजोली, नागपुर, मुडेरा, नगहर के 6 बूथों के सम्बन्ध मे बताया की इन बूथों पर चुनाव आचार संहिता के पुरी सुरक्षा ब्यवस्था के साथ मतदान कराने के लिए प्रशासन की पुरी तेयारी है।
एसडीएम रसड़ा ने बताया कि 23 सेक्टर के साथ तीन जोंन मे मुख्यालय बनाया गया है। चुनाव सम्पन्न होते ही 23 सेक्टरों के एबीएम मशीन निर्धारित जोंन मुख्यालय पर जायेगी.वहाँ से सम्बन्धित मुख्यालय को ट्रांसफऱ किया जायेगा। एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि बूथों के निरीक्षण मे 33 बूथ पर सेट नही था. 6 बूथ पर रेम्प नहीं मिला. इन बूथों की कमियाँ हटाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
