Site icon sanmargvns.com

मतदान के प्रति जागरुकता के लिए बच्चों ने संभाली कमान

बनाई वृहद मानव शृंखला, डीएम ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया
वाराणसी।
लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान किए जाने हेतु सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत अतुलानंद स्कूल से सदर तहसील, भोजूबीर, सर्किट हाउस होते हुए गोलघर कचहरी तक मानव श्रृंखला के माध्यय से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों और बड़े-बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।बच्चे सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों से मत प्रयोग के प्रति जागरूक कर रहे थे।उनके साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं भी लगी रहीं। इन लोगों ने तरह-तरह के स्लोगन का नारा लगाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।

शनिवार की सुबह हुए इस जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी सहभागिता जताई। कई ऐसे लोग भी रहे, जो मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। वे भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा के साथ अन्य निर्देश दिया। इसके बाद जागरूकता कार्यक्रम का अवलोकन किया।

Exit mobile version