Site icon sanmargvns.com

मतदान के प्रति लोगों में दिखा उत्साह, मौसम ने भी दिया साथ

शिवपुर। उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा सीटों सहित सबसे हॉट सीट वाराणसी में भी सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी सीट पर प्रत्याशी होने के कारण यह सीट अत्यंत महत्वपूर्ण है। वाराणसी के शिवपुर में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करना आरम्भ कर दिया। उमस भरे मौसम में भी मतदाताओं का उत्साह देखने योग्य रहा। युवा, बुजुर्ग, महिला और दिव्यांग सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बेताब दिखे और अपने-अपने बूथों पर पहुँच का मतदान कर रहे हैं।

अन्तिम चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय मैदान में है और उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है, वहीं नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2014 में पहली बार वाराणसी के सांसद बने और दो बार से लगातार सांसद है। इस बार भी उनकी पार्टी के लोगों का दावा है कि प्रधानमंत्री जीत की हैट्रिक लगाएंगे। विदित हो कि 2019 के चुनाव में पीएम मोदी ने 6,74,664 मतों के साथ ऐतेहासिक जीत हासिल किया था।

Exit mobile version