Site icon sanmargvns.com

मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर

वाराणसी, सन्मार्ग। सारनाथ के रघुनाथपुर व राजातालाब थाना अंतर्गत मातलदेई, जक्खिनी सहित आसपास पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है। देखा जाए तो सबकुछ पुलिस और प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है। लेकिन प्रशासनिक अमला बिल्कुल शांत बैठा हुआ है। थाना क्षेत्र में जेसीबी , ट्रैक्टर और डम्फर लगाकर खनन माफिया शासन के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

शासन द्वारा यूपी में अवैध रूप से हो रहे खनन पर रोक लगाया गया है। खनन के लिए शासन से आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रशासनिक अमले को दिया गया है।दुर्घटना को दे रहे दावतइसके बाद भी राजातालाब व सारनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस की अनदेखी के चलते मिट्टी खनन का कार्य बेरोक-टोक चल रहा है। देखा जाए तो खनन माफिया खुलेआम जेसीबी से डम्फर और ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लादकर क्रय-विक्रय कर रहे है।

Exit mobile version