आयुष मंत्री ने वेद मंदिर में किया दर्शन- पूजन
वाराणसी, सन्मार्ग। प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र शनिवार को वाराणसी के छित्तूपुर स्थित वेद मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के क्रम में वाराणसी में कैंप कर रहे दयालु ने वेद मंदिर पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री शिवपूजन शास्त्री जी महाराज एवं यज्ञरत इक्यावन वैदिक ब्राह्मणों का आशीर्वाद लिया।
वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंखघोष से मंत्री जी का भव्य स्वागत किया गया। मंदिर स्थित माता गायत्री की मनोरम प्रतिमा के दर्शन पूजन के बाद वहां उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मंत्री जी ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों के दोरान भारत तथा वाराणसी में किए गए ऐतिहासिक विकास एवं कल्याण कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।
मंत्री जी ने कहा कि भारत वर्ष ऋषि, मुनि और तपस्वियों का देश है जो राष्ट्र निर्माण के पुरोधा रहे है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सक्षम नेतृत्व में धार्मिक सांस्कृतिक स्थलों के विकास और संस्कृति संरक्षण में संतो की प्रेरणा और आशीर्वाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने उपस्थित जन को आगामी 13 मई को प्रधानमंत्री के नामांकन और रोड शो में शामिल होने का निमंत्रण दिया। वेद मंदिर पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री चतुर्वेदी जी ने कहा कि धर्म का अनुशरण करने वाले राजनीतिज्ञ और राजनीति से हीं राष्ट्र एवं नागरिकों का सर्वतोमुखी विकास संभव है। धर्ममय आचरण से व्यक्ति एवं समाज का नैतिक बल बढ़ता है, नकारात्मकता का शमन होता है और सकारात्मक प्रवृत्तियां जागृत होती हैं।
