वाराणसी, सन्मार्ग। लोकसभा के चुनाव मेे मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है राजनीतिक दल के नेताओं का प्रचार जोर पकडता जा रहा है। पूर्वाचल मे एनडीए व इंडिया गठबंधन के बीच सीधी लडाई दिख रही है।एनडीए व इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारक मतदाताओं को साधने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिये है।एक तरफ नरेंद्र मोदी अमित शाह,आदित्यनाथ योगी तुफानी दौरा कर रहे है तो दूसरी ओर राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, डिंपल यादव कमान संभाले हुई है। जनता के बीच नरेद्र मोदी,आदित्यनाथ योगी रैली,सभा व रोड शो में भारी भीड हा रही है तो दूसरी ओर राहुल गांधी व अखिलेश यादव,प्रियंका गांधी की समा व रैली में भी भारी जनसमूह एकत्र हो रहा।दोनों गठबंधन को मिल रहे सर्मथन को देख लोग सोचने पर बाध्य हो गये है।
सामाजिक जातिय समीकरण को साधने के लिए दलों के स्टार प्रचारकों द्वारा अपने संबोधन के माध्यम से मतदाताओं को संम्मोहित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है दोनो दलों के बीच जाबाबी जाबाबुल शुरु हो गया है।जातीगत आधार पर मतदाताओं को अपने दल व गठबंधन के साथ होने का दावा किया जा रहा है।दोनो गठबंधन जनता को मुफ्त योजना की गारंटी दे रहे है। महिला मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा द्वारा महिलाओं को एकत्र कर वाराणसी में सभा करायी गई जिसकों नरेद्र मोदी ने संबंोधित किया।महिलाओं को साधने के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से प्रियंका व डिंपल यादव का सयुंक्त रोड शो 25 मई को आयोजित की गई है।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र सेठ ने बताया कि अपरहान 3,30 बजे संत संत रविदास की जन्मस्थली मंदिर में मत्था टेक कर नेता द्वय का रोड शो शुरु होगा जो ट्रामा सेंटर होते हुए लंका पर स्थित मालवीय जी की प्रतिमा पर नेता द्वय द्वारा माल्र्यापण किया जाए जाएगा।
वहा से सकटमोचन मदिर मार्ग से होते हुए दुर्गाकुंड में स्थित माता कुष्मांडा मंदिर में प्रियंका गांधी व डिंपल यादव दर्शन पूजन कर अपनी जीत का आर्शीवाद मांगेगी यही पर रोड शो समाप्त हो जाएगा।जितेंद्र सेठ ने बताया कि घनी आबादी मे ंसुरक्षा कारणों से मलदहिया तक का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।रास्ते में जगह-जगह स्वागत द्वारा बनेगें कांग्रेस व सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के लिए जगह-जगह चौकिया लगाई जाएगी।इसके लिए संगठन स्तर पर पदाधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है।रोड शो में कांग्रेस व सपा के महिला नेता व कार्यकर्ता की बडी तादात होगी। संत रविदास जन्मस्थली से पहली बार किसी दल या गठबंधन के नेता द्वारा रोड शो शुरु किया जा रहा है जिसके माध्यम से दलित ,पिछडे वर्ग के महिला व आम मतदाताओं को साधने की रणनीति बनायी गई है।
राजनीतिक जानकारों के बीच हो रही चर्चाओं की माने तो प्रियंका गांधी व डिंपल के रोड शो में महिला मतदाताओं पर व्यापक असर होगा।मोदी द्वारा नारी बंदन किये जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने आधी आबंादी के बीच बडा सवाल खडा कर दिया है जिस पर लोगो के बीच चर्चाए होने लगी है। 22 सितंबर 2017 को बीएचयू के छात्राओं द्वारा छात्रा के साथ हुए बलात्कार को लेकर आंदोलित थी वाराणसी में मौजुद होने के बाद भी छात्राओं से मुलाकात न कर रास्ता बदल कर चले गये।छात्राओं को उपेक्षित कर रास्ता बदल कर जाने वाले मोदी चुनाव के मद्देनजर ंसंस्कृत विश्वविद्यालय में सभा आयोजित कर नारी का बंदन किये।