Site icon sanmargvns.com

रामनगर-लंका क्षेत्र में ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार मुर्गा विक्रेता की मौत

वाराणसी , सन्मार्ग। रामनगर थाना क्षेत्र कल शाम लंका मैदान के समीप एक ट्रक के नीचे कुचलाकर चंदौली जनपद के पटनवा गांव निवासी सुनील सोनकर नामक मुर्गा विक्रेता की मौत हो गई। आपको बताते चलें की पंचवटी लंका मार्ग पर इन दिनों ठेकेदार द्वारा गिट्टी और मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। जिससे इतना धूल उड़ रहा है की दिखाई नहीं दे रहा है जिसका प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो जिस समय यह दुर्घटना हुआ पूरा वातावरण धूल मय हो गया था और कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। धूल इतना था कि ट्रक वाले को सामने से आता बाइक नहीं दिखा और बाइक सवार अनियंत्रित हो गया जिससे वह ट्रक के नीचे आ गया इसके बाद परिजन रोड पर आकर हंगामा करने लगे बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version