प्रत्येक प्वाइंट पर तैनात रहेगे वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी
वाराणसी, सन्मार्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को अभूतपूर्व बनाने के लिए सभी विधानसभों में मंडल स्तर पर बैठक कर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया जा रहा है।मोदी का रोड शो लंका स्थित महामना की प्रतिमा स्थल से शुरु होकर अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, जंगमबाडी, गोदौलिया,बासफाटक होते हुए विश्वनाथ में मंदिर के गेट नंबर चार पर जाकर समाप्त होगा।
रोड शों में विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों एवं अन्य कई संगठनों के साथ लोकसभा प्रभारी अश्वनी त्यागी,विधानसभा प्रभारी बृजनंदन सिंह एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ0 नीलकंठ तिवारी सुबह से रात तक लगातार बैठके व जनसंर्पक कर रहे है। गोदौलिया से विश्वनाथ मंदिर के 4 नंबर गेट तक एक लाख लोगों को एकत्र करने का लक्ष्य लेकर पार्टी के नेता व पदाधिकारी तैयारी कर रहे है।डॉ0नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी मे ंमोदी का अभूतपूर्व स्वागत होगा इसके लिए जनचौपाल व बैठकों में कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जा रहा है।
सभी समाज,संस्कृति एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग अपने परंपरागत तरीके से पीएम का स्वागत करेंगे।डॉ0 तिवारी आम अवाम व कार्यकर्ताओं को संबंोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने वाराणसी को बहुत कुछ दिया है आने वाले दिनों में बहुत कुछ देंने वाले है। अब आप लोगों की बारी है स्वागत में किस तरह का कोर कसर बाकी नही रहना चाहिए।शुक्रवार की शाम को डॉ0 नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में जनता के बीच रोड शों के संबंध में संदेश देंने के लिए हजारों सर्मथको के साथ गोदौलिया से चला जूलुस बासफाटक चौक होते हुए नीचीबाग कार्यालय तक गया।
डॉ0 निलकंठ तिवारी के नेतृत्व में इस क्षेत्र से बडे पैमाने पर कार्यकर्ता व जनमानस मोदी के रोड शो में शिरकत करेंगे। गोदौलिया से विश्वनाथ मंदिर के गेट नबर चार तक 20 प्वाइंट बनाये गये है जहां शहर दक्षिणी के कार्यकर्ता,पार्षद व पदाधिकारी मौजुद रहेगे। सभी प्वाइंटों पर स्वागत के लिए 6 फूट चौडा लगभग 10 फूट लंबा मंच बनेगा। इन प्वाइंटों पर क्रमवार व्यापार मंडल, सामाजिक संस्था, संगठन,विभिन्न भाषा गुजराती ,मराठी,बंगाल ,स्वर्णकार, सहित सभी समाज जाती वर्ग के लोग अपने पारांपरिक वेश भूषा मे ंप्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। गोदौलिया से बाबा विश्वनाथ के चार नंबर गेट तक लघु भारत का रुप दिखेगा।
गोदौलिया से जंगबाडी तक निर्धारित प्वांइटों पर शहर उत्तरी विधानसभा के लोग रहेंगे।इसके आगे निर्धारित प्वांइटों पर कैंट विधानसभा के कार्यकर्ता मौजुद रहेगे। महापौर ,विधायक,विधान परिषद सदस्य व संगठन के महानगर जिला व क्षेत्रीय पदाधिकारियों को एक-एक प्वाइंट की जिम्मेदारी दी जाएगी।पार्षद अपने वार्ड मे ंपडने वाले प्वाइंट पर कार्यकर्ताओं के साथ मौजुद रहेगे। नेताओं के साथ सभी शक्ति केंद्र, संयोजक,पार्षद,पार्षद प्रत्याशी, बूथ अध्यक्ष,बूथ प्रभारी,वार्ड अध्यक्ष,सभी पूर्व मंडल अध्यक्ष,शक्ति केंद्र प्रभारी,युवा मोर्चा,महिला मोर्चा के लोग शिरकत करेंगे।