वाराणसी, सन्मार्ग। लोकसभा के चुनाव में मतदाताओ से लगातार अपील के बाद भी मतदान का प्रतिशत बढने की जगह घट रहा है। जिसको लेकर राजनीतिक दल के अलंबरदार परेशान है। भाजपा का दाव है इस बार 400 के पार यह तब संभव है जब मतदान का प्रतिशत अधिक हो। प्रशासनिक ,सामाजिक संस्थाओं ,विद्यालयों के बच्चोंं द्वारा लगातार अपील किया जा रहा है।मतदान प्रतिशत कम से होने से लोकतंत्र का सबसे बडा महापर्व जो देश का भविष्य तय होता है उसके प्रति मतदाता उदासीन है।

मतदताओं मेंं उत्सुकता होती तो मतदान का प्रतिशत बढता।आम आवाम के बीच चुनाव को लेकर सडकों गलियों में बहस होता दिखता था वह नही दिख रहा है। तमाम प्रयास के बाद भी मतदाताओं की खामोशी किसी को समझ में नही आ रहा है। मतदान का प्रतिशत कम होने से संघ के लोगों को भी सोचने पर बाध्य कर दिया है। संघ के पदाधिकारी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के साथ बैठक कर मतदान करने की अपील कर रहे है। गाय घाट मच्छोदरी के व्यापारी बंधुओं के साथ ओकारेश्वर नगर सह समन्वयक अतुल कुल के निवास पर वाराणसी लोकसभा समन्वयक सुखदेव त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बैठक आहुत की गई।

सुखदेव त्रिपाठी ने उपस्थित व्यापारियों को संबंोधित करते हुए कहा कि यह प्रयास हो कि अपने घर के आसपास के घरों के रहने वाले लोगों शतप्रतिशत मतदान हो।सभी का अपने-अपने क्षेत्र में प्रयास हो कि शतप्रतिशत मतदान कराये। काशी का संदेश विश्च के पटल पर जाना चाहिए। उन्होने कहा कि धर्म विरोधी ताकते लगी हुई है उनकेां जबाब देने के लिए जिस तरह से परिवार के सभी सदस्य मिलकर होली ,दिपावली का त्योहार मनाते है उसे प्रकार शतप्रशित मतदाता मतदान केंद्र तक पहुचें।अतुल कुल के आवास पर इसके पूर्व कई बैठके हो चुकी।इसके बाद नाविक समाज के साथ बैठक होनी है। बैठक के शहर दक्षिणी के समन्वयक संजय जी,नगर संघ चालक राजेश जी,नगर समन्वयक भूषण जी,धर्म जागरण के विजय चौधरी,दिल्ली से प्रवास पर आई शशि अग्रवाल,भाषा भारती अध्यक्ष अभिनव मिश्रा, आशुतोष पाण्डेय मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *