एनडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को नदी से निकाला बाहर
कार्तिकेय अपने मां-बाप का था एकलौता पुत्र

वाराणसी, सन्मार्ग। सेवापुरी/वरुणा नदी में बुधवार को डूबे दोनों किशोरो के शवो को एनडीआरएफ की टीम ने ऑपरेशन सर्च के दौरान पानी से बाहर निकाला पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।बताते चलें कि जंसा थाना क्षेत्र के भतसार गांव में बुधवार को 2 दिन पूर्व हुए रामायण पाठ के बाद फूल माला सहित अन्य अवशेषों को जयप्रकाश उर्फ लवकुश सिंह के बड़े पुत्र आयुष उम्र 17 वर्ष तथा उनके भांजे कार्तिकेय पुत्र अभिषेक राय उम्र15वर्ष निवासी भिखारीपुर थाना राजातालाब एक बाइक पर सवार होकर बुधवार को 11बजे भतसार गांव के सामने वरुणा नदी के बलबलवा घाट के पास बहाने गए थे उसके बाद दोनो नदी के किनारे कपड़ा निकाल कर नहाने लगे इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए जिससे दोनों कि मौत हो गयी।

उधर परेशान परिजन जब देर शाम तक दोनो घर नहीं लौटे तो खोजना शुरू कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी मोबाइल पर लगातार घंटी बज रही थी लेकिन कोई उठा नहीं रहा था पुलिस ने लोकेशन ट्रस्ट कर लोकेशन के आधार पर पहुंचा तो वरुणा नदी के किनारे दोनों के कपड़े और कुछ दूर पर बाइक थी ग्रामीणों के अनुसार वहां नदी काफी गहरी है लोकल लोगों ने जल और लाठी के माध्यम से पानी में टटोलने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली गुरुवार को सुबह एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पहुंची एनडीआर एफ की टीम ने 1 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों का शव बरामद कर लिया।

दोनों का शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आयुष दो भाई दो बहन में बड़ा था पिता जयप्रकाश उर्फ लवकुश ट्रांसपोर्ट में ड्राइवर का काम करते हैं मां शिल्पी सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है वही भांजा कार्तिकेय अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था पिता अभिषेक राय एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करते हैं जबकि मां पिंकी सिंह का रो रो कर बुरा हाल है। कार्तिकेय डी आर एस पब्लिक स्कूल में दसवीं का छात्र था तथा आयुष कक्षा 11 का छात्र था हुए इस हृदय विदारक घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *