Site icon sanmargvns.com

वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस से महिलाओं की झड़प,वारंटी फरार, महिलाओं ने चौकी इंचार्ज पर मारने पीटने का लगाया आरोप

सेवापुरी/जंसा थाना क्षेत्र के दिनदास पुर गांव निवासी भोनू धरिकार, शेरू धरिकार तथा डल्लू धरिकार को रविवार को दोपहर जंसा कस्बा चौकी इंचार्ज कौशल सिंह किसी पुराने मुकदमे के वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंचे जहां भोंनू को गिरफ्तार कर चौकी पर ले जा रही थी कि बस्ती की महिलाओं से चौकी इंचार्ज की मार पीट व झड़प हो गई महिलाओं ने चौकी इंचार्ज की वर्दी पकड़ ली तथा वारंटी उसे जबरन छुड़ा लिया।

मौका पाकर वारंटी फरार हो गए वहीं पुलिस ने वारंटी को भागने के आरोप में वारंटी भोनु की पत्नी खुशबू सहित एक अन्य महिला को हिरासत में ले लिया इस मामले में थाना अध्यक्ष जंसा वैद्यनाथ सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वारंटी के खिलाफ पुराने मुकदमें में न्यायालय से वारंट था जिसे गिरफ्तार करने चौकी इंचार्ज गए थे वहां की महिलाओं ने हमारे चौकी इंचार्ज के साथ बदतमीजी किया और सरकारी काम में बाधा डाला है वही जब इस मामले में एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर आगजनी की घटना घटी थी।

उसी समय पुलिस द्वारा निर्माण कार्य रोका गया था लेकिन एक पक्ष द्वारा निर्माण कराया जा रहा था जिसे रोकने चौकी इंचार्ज गए थे जहां महिलाओं ने चौकी इंचार्ज के साथ दुव्र्यवहार किया। इस मामले में थाना अध्यक्ष और एसीपी द्वारा दिए गए अलग-अलग बयान समझ से परे है।

Exit mobile version