जेपी नड्डा से कुलपति ने की मुलाकात, बोले- डेवलपमेंट और हैरिटेज पर किया गया फोकस
वाराणसी। वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय को सेंट्रल दर्जा दिलाने के लिए कुलपति ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से रविवार को मुलाकात की। वाराणसी में अभी तक काशी हिंदू विश्वविद्यालय और सारनाथ स्थित केंद्रीय तिब्बती संस्थान को अभी तक केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल चूका है। जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा, अब संपूर्णानंद को सेंट्रल का दर्जा देने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया गया है। प्राचीन शिक्षा और रिसर्च को विश्व स्तरीय बनाने की पहल की गई है।
कुलपति प्रो. शर्मा ने बताया, जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक में विश्वविद्यालय के डेवलपमेंट और हैरिटेज पर फोकस किया गया। इस संस्था को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने में भी सहयोग दिया जाएगा। कुछ दूसरी शैक्षणिक जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा। प्रो. शर्मा ने कहा, केंद्र और राज्य सरकार की मदद से भारतीय संस्कृति, संस्कृत और संस्कार की बात करने वाले इस विश्वविद्यालय की इमेज दुनिया भर में अच्छी है। इसे बेहतर करने का प्रयास चल रहा है।