Site icon sanmargvns.com

वाराणसी के दो सब-स्टेशन पर 4 घंटे बिजली कटौती

शहर में 100 मेगावॉट से ज्यादा बढ़ी डिमांड,बढ़ाया गया ट्रांसफार्मर का लोड

वाराणसी, सन्मार्ग। जनपद के पांडेयपुर में पेड़ों की कटाई के कारण गुरुवार की सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। नगरीय विद्युत निर्माण खंड द्वितीय अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह बताया कि 33 केवीए उपकेंद्र पांडेयपुर से लालपुर फीडर और उदयपुर उपकेंद्र से बेलवा बाबा फीडर से बिजली आपूर्ति नहीं होगी। इसकी वजह से लालपुर, पांडेयपुर, राय साहब का बगीचा, लमही, गोइठहां, सोयेपुर में आपूर्ति बाधित रहेगी। वाराणसी में कुल 44 बिजली सब स्टेशन हैं। जिसके तहत 180 फीडर्स से बिजली आपूर्ति होती है। मौजूदा समय में घोषित और अघोषित बिजली कटौती कुल 2 से 5 घंटे तक हो रहा है। शहर में बिजली की खपत मार्च माह में 446 मेगावॉट थी जो अब बढ़कर 570 मेगावॉट हो गई है। ट्रांसफार्मर पर लोड बढऩे से पिछले एक हफ्ते में बिजली विभाग को कई जगहों पर शटडाउन करना पड़ा। इन स्थानों पर ट्रांसफार्मर में कहीं ऑयल लीक हो रहा था तो कहीं तार डैमेज था। यहीं नहीं पोल लगाने, तार कसने के नाम पर विभिन्न फीडरों पर दो से 8 घंटे तक शटडाउन किया गया।

Exit mobile version