Site icon sanmargvns.com

वाराणसी के मीरघाट पर मिला युवती का शव

NDRF और जलपुलिस ने निकाला बाहर, पुलिस कर रही शिनाख्त

वाराणसी। दशाश्वमेघ थाना अंतर्गत मीरघाट पर गंगा में उतराया हुआ शव दिखाई दिया। घाट पर मौजूद लोगों नें पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पहले जल पुलिस NDRF के गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया। प्रथम दृष्टया मृतक युवकी की उम्र लगभग 20 वर्ष है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय पुलिस को शव सुपुर्द कर दिया गया है। दशाश्वमेघ पुलिस अज्ञात लावारिस शव का पंचनामा करने के बाद मर्चरी में भेज दिया।जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव ने बताया कि शव को दशाश्वमेध ने कब्जे में लेकर मर्चरी में भेजवा दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि शव 20-25 दिन पुराना हो गया है। पहचान नहीं हो पा रहा हैं। शिनाख्त की जा रही हैं। 72 घंटे बाद अगर परिजनों का पता नहीं चला तो पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

Exit mobile version