क्लास 1 में 10 बच्चों का भी नामांकन नहीं
वाराणसी, सन्मार्ग। वाराणसी के 368 स्कूलों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस दिया है। इन स्कूलों में क्लास 1 में पढऩे वाले बच्चों की संख्या 10 से कम है। जबकि, वाराणसी में पिछले सत्र में क्लास 1 में कुल 18 हजार बच्चों का नामांकन हुआ था। वहीं, कुल 1145 स्कूलों में 11,000 हजार बच्चे पढ़ाई कर रहे। जबकि, इनमें से 368 स्कूलों के क्लास 1 में वर्तमान नामांकन संख्या 10 भी नहीं है। इस खराब स्थिति को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी और निदेशालय की ओर से कड़ी नाराजगी जताई गई है।
प्रिंसिपल, इंचार्ज और सभी शैक्षणिक स्टाफ को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस दी है। कहा है कि यदि टारगेट के मुताबिक, नामांकन नहीं हुआ तो जुलाई में वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी जाएगी। वहीं, सर्विस बुक में नोट लिख दिया जाएगा। 368 स्कूलों के प्रिंसिपल को ये भी बताया गया है कि ये काम 20 मई के पहले तक पूरा कर लें। नहीं तो स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ के साथ-साथ खंड शिक्षा अधिकारियों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।
पिंडरा ब्लॉक के 71 स्कूलों पर एक्शन- वाराणसी के 9 तहसीलों के 368 स्कूलों पर ये एक्शन लिया गया है। इसमें पिंडरा ब्लाक के 71 स्कूल, सेवापुरी ब्लाक के 57 स्कूल, आराजी लाइन ब्लॉक के 52 स्कूल, नगर निगम के 42 स्कूल, बड़ागांव के 39 स्कूल, चोलापुर के 30 स्कूल, काशी विद्यापीठ के 28 स्कूल चिरई गांव के 27 स्कूल और हरहुआ के 22 स्कूल शामिल हैं।