चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने दिलाई सदस्यता, टिकट नहीं मिलने पर छोड़ी थी पार्टी
वाराणसी । वाराणसी में शुक्रवार को नगर निगम के निर्दल पार्षद संदीप यादव ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। गणेशपुर स्थित पार्षद के कार्यालय पर चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने संदीप यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्हें प्राथमिक सदस्यता की पर्ची काटकर सदस्य बनाया। कार्यकर्ताओं ने सांसद और पार्षद का माला पहनाकर स्वागत किया। शुक्रवार को गनेशपुर वार्ड के निर्दल पार्षद संजय उर्फ संदीप यादव ने चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली। सांसद ने पार्षद संजय यादव को सदस्यता लेने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्हें सपा का झंडा और गमछा देकर सम्मानित किया।
सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्षद संजय यादव मन और तन से समाजवादी हैं, हमारी पार्टी के पुराने सहयोगी हैं। पार्षद टिकट में नाराजगी के बाद कुछ दिनों के लिए पार्टी से दूर थे लेकन आज फर साथ हैं।
इस दौरान इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रताप, रवि सिंह पटेल, राजू पटेल, जितेंद्र पटेल, गप्पू यादव, सुनील यादव, श्याम बली पटेल, वीरेंद्र यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, अब्दुल, अवध प्रजापति महेंद्र यादव ,मनीष यादव, कमल पटेल, राहुल यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।