ओपीडी में लगी मरीजों की लाइन, उल्टी, दस्त और घबराहट के मरीज ज्यादा

वाराणसी। वाराणसी में गर्मी से लोग परेशान हैं। अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। रविवार 4 बजे वाराणसी का तापमान 46 डिग्री रिकार्ड किया गया। ऐसे में अस्पतालों की ओपीडी भरी हुई है। वहीं इमरजेंसी में लाइन लगी हुई है। सुबह 8 बजे से ही इमरजेंसी में मरीज दिखाने के लिए लोग पर्ची काउंटर पर दिखाई देने लग रहे हैं।

इमरजेंसी प्रभारी की माने तो ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त और घबराहट और बेचैनी के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। इसके अलावा मंडलीय चिकित्सालय के आंकड़ों की माने तो 10 दिनों (7 जून-16 जून तक) में 23 मौतें हुई हैं। इनमें 14 मौतें अज्ञात लोगों की हुई है।

उल्टी, दस्त, बेचैनी और घबराहट के मरीज ज्यादा
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर जयेश मिश्रा ने बताया कि गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अस्पताल में मरीजों की लाइन लगी हुई है। गर्मी से परेशान होकर ज्यादातर लोग इमरजेंसी में आ रहे हैं। इसमें उल्टी, दस्त, घबराहट और बेचैनी के मरीज ज्यादा है। ऐसे मरीजों का बीपी हाई मिल रहा है। ऐसे में उन्हें उचित उपचार दिया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर उन्हें एडमिट किया जा रहा है। वाराणसी के मंडलीय जिला चिकित्सालय में 7 जून से 16 जून तक 23 लोगों की मौत हुई है। ज्यादातर मौतें गर्मी से हुई हैं। अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार 7 जून को कोई डेथ नहीं रजिस्टर्ड हुई है। वहीं 8 जून को 5, 9 जून को 4,10 जून को दो मौतें दर्ज हुई हैं। 11 और 12 जून को कोई मौत नहीं हुई है। 13 जून को तापमान बढ़ने के साथ ही वाराणसी मंडलीय चिकित्सालय में 3 मौत और 14 जून को 2 मौत हुई हैं। 17 जून तक कुल मौत का आंकड़ा 23 मौतों का है।

दो दिन में हुई 7 मौतें
अस्पताल के शव रजिस्टर के अनुसार 15 जून को 4 मौत, जिसमें 2 अज्ञात और 16 जून को खबर लिखे जाने तक 3 मौतें हुई हैं। जिसमें 2 अज्ञात हैं। अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर जयेश मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को तुरंत एडमिट किया जा रहा है। उनका इलाज किया जा रहा है। दो दिन में मंडलीय चिकित्सालय में 7 मौतें हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *