Site icon sanmargvns.com

वाराणसी में कुश्ती प्रतियोगिता: BHU इंडोर स्टेडियम में महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम, आजमाए दांव

वाराणसी। 

फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता बीएचयू परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में खेली जा रही है। इसमें करीब 132 महिला कुश्ती खिलाड़ी दस भारवर्ग में दाव आजमा रही हैं। प्रतियोगिता का आगाज कार्यक्रम संयोजक राजीव सिंह रानू और द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर प्रसाद और महासिंह राव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया।क्वालिफाईंग राउंड का पहला मुकाबला दिल्ली की कुश्ती खिलाड़ी नेहा ने गुजरात तेजल बेन को हराकर जीता। प्रतियोगिता में देश के अलग- अलग राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

Exit mobile version