Site icon sanmargvns.com

वाराणसी में गंगा पार बनेगा एसटीपी, 96 करोड़ होंगे खर्च:गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने शासन को भेजा था प्रोजेक्ट

वाराणसी वाराणसी के गंगा पार क्षेत्र में जलनिगम सात एमएलडी का नया एसटीपी बनाएगा। इसमें 96.63 करोड़ रुपए की लागत से 26.89 km क्षेत्र में सीवर नेटवर्क बिछाया जाएगा। इसके लिए निगम ने जमीन चिह्नित कर ली है। इससे 2 लाख आबादी को फायदा होगा। सूजाबाद में 4 बड़े नाले और 2 नाले से डोमरी में गंगा में सीवर गिरता है। एसटीपी का कार्य पूरा होने पर ये बंद हो जाएंगे। रोहनिया विधायक डॉ. सुनील कुमार पटेल ने बताया- सूजाबाद और डोमरी गांव रामनगर क्षेत्र में है, जहां सीवर की समस्या से 5 हजार से ज्यादा घरों के लोग परेशान थे। विधायक ने साल भर पहले CM योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव भेजा था। इसके लिए जल निगम की गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने सर्वे करने के बाद प्रोजेक्ट बनाकर सरकार को भेजा है।

नए शहरी क्षेत्र में लोहता, भगवानपुर, दीनापुर, सूजाबाद चार नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नई पाइपलाइन बिछाने की योजना बनाई है। पेयजल और सीवरेज की व्यवस्था के लिए 5055.36 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है।

सूजाबाद में सीवर की समस्या से लोग परेशान है। इसमें निगम की ओर से 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सीवर समस्या के समाधान के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। वर्तमान में सात जगहों पर एसटीपी है। चार नए एसटीपी से सीवर गंगा में नहीं जाएगा।

Exit mobile version