समाजवादी छात्रसभा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की

वाराणसी,सन्मार्ग। नीट परीक्षा और यूजीसी नेट परीक्षा में धांधली के बीच विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी और समाजवादी छात्र सभा ने अलग-अलग वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की और राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसीएम फोर्थ को सौंपा। वहीं कांग्रेस ने एडीएम सिटी के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें पत्रक सौंपा।

इस दौरान प्रतीकात्मक पुतला लेकर पहुंचे समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं से पुलिस की छीना झपटी भी हुई। फिलहाल पुलिस ने पुतला छीन लिया। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राहुल सोनकर और राष्ट्रीय सचिव राज यादव के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्र शुक्रवार की सुबह जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर विरोध किया और साथ लाए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंकने की कोशिश की पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उनसे पुतला छीन लिया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट में घुसे कार्यकर्ताओं ने डीएम पोर्टिको के नीचे काफी देर तक नारेबाजी की और फिर एसीएम चतुर्थ के आने पर उन्हें ज्ञापन सौंपा। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राहुल सोनकर ने इस दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार प्रतियोगी परीक्षाएं और इंट्रेंस एग्जाम लीक हो रहे हैं। इस पर सरकार लगाम नहीं लगा पा रही है। हाल ही में नीट परीक्षा में भी धांधली सामने आई है।

ऐसे में आज हमने राष्ट्रपति के नाम एक पत्रक देते हुए मांग की है कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उनके पद से हटाया जाए और परीक्षाओं को लीक करने में सामने आये लोगों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों को के पीछे भेजा जाए।
समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव राज यादव ने कहा कि पूरे देश में लगातार परीक्षाएं लीक हो रही हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए की वो आत्ममंथन करे और इन परीक्षाओं को लीक करने में लगे लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई करे। वहीं उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा मामले में शिक्षा मंत्री का बयान शर्मिन्दा करने वाला है। ऐसे में उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *