Site icon sanmargvns.com

वाराणसी में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बूथों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, महिलाओं की लगी लंबी कतार

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी में शनिवार को मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रूझान देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से पुरुषों के साथ ही महिलाओं की भी लंबी कतार लगी है। इस दौरान कुछ ऐसे भी मतदाता आए, जिनके नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। ऐसे में उन्हें मायूसी हाथ लगी। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार वाराणसी में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई। तीखी धूप व गर्मी से बचने के लिए मतदाता सुबह के वक्त ही घरों से निकलकर बूथों पर पहुंच गए। आदमपुर समेत अन्य मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मतदान को लेकर सुबह से ही रूझान दिख रहा है। महिला, पुरुष, वृद्ध और युवा सभी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पहुंच रहे हैं।  

मतदाता लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं। बूथों पर बहुत से ऐसे लोग भी दिखाई दिए जिनके नाम वोटर लिस्ट से कट गए हैं। ऐसे में उन्हें वोट देने का मौका नहीं मिला। इससे उनके चेहरे पर मायूसी देखने को मिली।

Exit mobile version