परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 3 दिन में 67 हजार अभ्यर्थी नहीं पहुंचे
वाराणसीे।
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज यानी 30 अगस्त चौथा दिन है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से होगी। वाराणसी के 80 सेंटरों पर दोनों पाली मिलकर कुल 67968 अभ्यर्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। अभ्यर्थी गुरुवार की शाम से ही वाराणसी पहुंचने लगे थे। अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन और परीक्षा केंद्र के पास रात बिताते नजर आये।
वाराणसी में आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली में 33984 कैंडिडेट परीक्षा देंगे। दोनों पाली मिलकर इसकी संख्या 67968 होगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि जो गोपनीय सामग्री रखने के लिए स्ट्रांग रूम की तैयारी से लेकर सेंट्रल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

सभी संबंधित स्टेक होल्डर, पुलिस व्यवस्थाओं के चौथे दिन भी मीटिंग कर ली गई है। जो केंद्र बना है वहां के सीसीटीवी कैमरे को पुन: चेक करके ठीक रहने की हिदायत दी गई हैं। परीक्षा कमिश्नरेट के काशी जोन के कोतवाली, आदमपुर, चौक, लक्सा, भेलूपुर, लंका, चितईपुर, चेतगंज और सिगरा थानाक्षेत्र के 53 सेंटरों पर आयोजित की गई है। इन इलाकों के 53 केंद्रों पर प्रति पाली 22848 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वाराणसी कमिश्नरेट के वरुणा जोन में 17 केंद्रों में परीक्षा होगी। इसमें प्रत्येक पाली में 7632 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं गोमती जोन के थाना क्षेत्र बड़ागांव, राजातालाब, कपसेठी, और जंसा थानाक्षेत्र के 10 केंद्रों पर 3504 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

तीन दिन में 67 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में तीन दिन की छह पाली में निर्धारित 203904 अभ्यर्थियों में से 67099 अनुपस्थित रहे। 136805 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। अभी जिले में 30 अगस्त यानि आज और 31 अगस्त को सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा।

अभ्यर्थियों की योगी से अपील
यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को चौथा दिन है। आज सख्ती और बढ़ गई। छात्रों के जूते, गरम पट्टी, चश्मे तक उतरवाकर चेकिंग की गई। रुपए तक सेंटर के अंदर नहीं ले जाने दिए। छात्राओं की चूडिय़ां उतरवाई गईं। रुमाल तक अंदर नहीं ले जाने दी गई।इसी बीच परीक्षा देने परिक्षार्थियो ने सीएम योगी से भावुक अपील की। कहा कि योगी जी से अपील है कि पेपर लीक न हो। स्टेशन पर रातभर मच्छरों ने बहुत काटा। बड़ी दिक्कत हुई। सब परेशानी सह लेंगे, लेकिन पेपर लीक न हो। एक और अभ्यर्थी ने कहा कि मां ने रोटी बनाकर दी थी। वो सुख गई है। अब भूख लगी है। खाने का इंतजाम करना पड़ेगा। गुरुवार रात से ही रेलवे और बस स्टेशनों में अभ्यर्थी की भीड़ उमडऩे लगी। कानपुर, वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *